Wednesday 5 August 2015

व्यापार में एकाउंट्स तकनीक का महत्व.......

मित्रो नमस्कार
एकाउंट्स व एकाउंट्स जॉब के बारे मे जानकारी देने के लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताना चाहते है कि व्यापार मे अव्यवस्थित एकाउंट्स की वजह से जो गति मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाती  व पारदर्शिता के आभाव में व्यापारी हमेशा आशंकित रहता है कि वर्तमान मे हम व्यापार में क्या प्रगति कर रहे है और अपने व्यापार का सही - सही मूल्यांकन नहीं कर पाता। जिन व्यापारिक संस्थानों में एकाउंट्स सेक्शन के कर्मचारी अनुभवी व एकाउंट्स कार्य में तकनीक के जानकार होते है उस संस्थान मे अपने अन्य विभागों की कमजोरियां व खामिया को तुरन्त ठीक कर दिया जाता है अन्यथा बहुत जगह देखा गया है कि  या तो व्यापार मे बहुत उतार चढाव होते है या बंद होने की कगार पर आ जाता है।

       आज का युग तकनीक का है और अब लगता है की विश्व में इस तकनीक का प्रवाह भारत की ओर चल रहा है, आज से पहले शायद ऐसा नहीं था इसीलिए लोग पढलिख कर विदेशो में नोकरीयां करते थे या ऐसा  सोचते थे, परन्तु आज स्थिती यह कि हमारे यहाँ भी तकनीक अनुभवी व्यक्तियों का टोटा (कमी) है।

क्रमश ........
D.B. Accountancy
Dharmendra beniwal
9929922227
http://dbaccountancyjodhpur.blogspot.in

Thursday 23 July 2015

मित्रो ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का एक तरीका

ऑनलाइन इनकम टैक्स 

रिटर्न फाइल करना बहुत 

ही आशान...

D.B. Accountancy
मित्रो ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का एक तरीका है, जो सामान्य तरीके के मुकाबले बेहद आसान है। बस पॉइंट यह है कि इस तरीके से सिर्फ आईटीआर 1 या 4 एस ही भरा जा सकता है। अगर आपको आईटीआर 1 भरना है तो आप इस आसान तरीके को अपना सकते हैं :-

कौन भरेगा आईटीआर 1
ITR 1 (सहज) इन लोगों को भरना है जिन्हें इनकम हुई हो
- सैलरी या पेंशन से
- एक प्रॉपर्टी के किराये से
- ब्याज और दूसरे स्रोतों से (इसमें लॉटरी या हॉर्स रेसिंग से हुई आमदनी शामिल नहीं होगी)

इस फॉर्म का इस्तेमाल न करें अगर
- विदेश में आपकी कोई जायदाद हो
- किसी विदेशी संधि के तहत टैक्स छूट का लाभ ले रहे हों
- इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज के मद में अगर आपको घाटा हुआ हो

ऐसे करें रिटर्न फाइल
ऑनलाइन रिटर्न फाइल करने का यह आसान तरीका है, लेकिन इस तरीके का
 इस्तेमाल सिर्फ वे ही लोग कर सकते हैं जिन्हें आईटीआर 1 या 4एस भरना है :
- इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindia.gov.in/home.asp पर जाएं।
- लेफ्ट साइड में File Return Online - Income tax return पर क्लिक करें।
 इससे e-Filing का पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर राइट साइड में नीचे की ओर 
Quick e-File ITR-1 & ITR 4-S Online का लिंक दिखाई देगा। 
इस लिंक को क्लिक करें।
- अब लॉग-इन करने के लिए पेज खुलेगा। अगर आप पहले भी ऑनलाइन रिटर्न 
भर चुके हैं, तो आपके पास यूजर आईडी-पासवर्ड होगा। यूजर आईडी आपका पैन 
होता है। अगर पहली बार ऑनलाइन रिटर्न भर रहे हैं तो Register Now पर जाकर 
रजिस्ट्रेशन कराएं और यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट कर लें। यूजर आईडी और 
पासवर्ड डालने पर इसी पेज पर आपसे आपकी जन्म तिथि भी पूछी जाएगी। उसे 
भरकर लॉग-इन कर लें।
- Prepare and Submit Online का फॉर्म खुल जाएगा। यहां पैन अपने आप 
भरा आएगा। आईटीआर फॉर्म और असेसमेंट ईयर सिलेक्ट कर लें। इस बार के रिटर्न 
के लिए असेसमेंट ईयर 2013-14 है। अब Prefill Address with में 
From PAN Database सिलेक्ट कर लें। Do you want to digitally sign?
 में No कर दें और सबमिट कर दें।
- ITR फॉर्म खुल जाएगा। इसमें पर्सनल इन्फर्मेशन, इनकम डिटेल्स, टीडीएस, 
टैक्स पेड ऐंड वेरिफिकेशन और 80 जी के फॉर्म बारी-बारी से भर लें। 
इनकम डिटेल्स भरते वक्त ध्यान रखें कि Income from salary 
वाले खाने में फॉर्म 16 से वह फिगर आएगी जो 
Income chargeable under head salary में दी गई है।

- पूरा फॉर्म भर जाने के बाद Submit पर क्लिक कर दें।

- आईटीआर 1 का प्रिंट लें और इस पर साइन करके 120 दिन के 
भीतर इनकम टैक्स के बेंगलुरु ऑफिस साधारण पोस्ट से भेज दें।
 पता है : इनकम टैक्स विभाग, सीपीसी, पोस्ट बैग 1, 

इलेक्ट्रॉनिक सिटी पोस्ट ऑफिस, बेंगलुरू। 

D.B. Accountancy
Dharmendra beniwal
9929922227